Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश

486
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। प्रशासन द्वारा हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी अमित रेणु ने शहर के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने अधिकारियों को पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Saluja gold international school

विज्ञापन

इसके अलावे पूजा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को पूजा समितियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों को जानकारी देने और निर्देशों को अनुपालन कराए जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250