गावां : प्रखंड के कई पंचायतों में बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 16 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। बता दें कि अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में बिरने पंचायत के सैलायाटांड निवासी शिव कुमार यादव पर बीस हजार, डूमरडीहा निवासी अशोक मोदी पर चार हजार, मंझने के अजय विश्वकर्मा पर पंद्रह हजार, राजेन्द्र सिंह पर चार हजार, लालो यादव पर चार हजार, गणेश रविदास पर पूर्व बकाया छह हजार तीन सौ सरसठ एवं जुर्माना छह हजार, गावां निवासी मुकेश बरनवाल पर दस हजार, सुबोध कुमार पर पंद्रह हजार, पप्पू कुमार वर्मा पर दस हजार, सुभाष प्रसाद वर्मा पर आठ हजार, अनूप कुमार पर आठ हजार, सकलदेव कुमार पर पंद्रह हजार, नन्दलाल मोदी पर आठ हजार, राजू कुमार पर दस हजार, मुनाजिर हुसैन पर दस हजार और उपेन्द्र कुमार पर आठ हजार का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अभियान में कनीय विद्युत अभियंता मधुसूदन मांजी, सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार के अलावा बिजली कर्मी कृष्णकांत सिंह, बबलू कुमार सिंह के अलावा गावां थाना के सुरक्षा बल शामिल थे। मामले में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या 115/21 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।