
देवरी : प्रखंड अंतर्गत जमखोखरो गांव से मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी बारिश से ही सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी मशक्कत से गुजरना पड़ता है।

विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते से प्रीतिदिन कई जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का भी आना जाना होता है फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव से बीमार को अस्पताल ले जाने की नोबत आती है तो गाड़ी वाले भी आने जाने से साफ इंकार कर देते हैं। जिससे लोग बीमार को कंधे के सहारे डोली में उठाकर मुख्य मार्ग तक लेकर जाते हैं।ग्रामीण सरकार से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं।