
गावां : आम आदमी पार्टी के धनवार विधानसभा प्रभारी सागर चौधरी ने गावां में स्थायी बीडीओ, सीओ व चिकित्सक के पदस्थापन की मांग की है। मुख्यमंत्री को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पदाधिकारियों के नहीं रहने से लोगों को संबंधित कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वे पूर्व में भी डीग्री कॉलेज को ले मुख्य मंत्री को आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाया। कहा कि इन तमाम मुद्दों को ले संगठन द्वारा आंदोलन किया जायेगा।