गिरिडीह : पैक्स संचालक को पीडीएस की दुकान आवंटित किये जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है। मामला धनवार प्रखंड के चट्टी पंचायत का है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपकर चट्टी पैक्स संचालक राजेश दास को दुकान आवंटित नहीं किये जाने की मांग की है।
Read more : स्कोर्पियो और टाटा मैजिक में आमने-सामने की टक्कर, चालक घायल
ग्रामीणों की शिकायत है कि पूर्व में राजेश दास के द्वारा पैक्स संचालन में अनियमितता की गई है। वहीं दुकान आवंटन को लेकर किसी तरह की आम सभा भी नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पैक्स संचालक को दुकान आवंटित की जाती है तो वे लोग आंदोलन करेंगे।
Read more : हत्या के बाद धर से गायब सिर मिला, पहचान में जुटी है पुलिस