देवरी : करंट की चपेट में हुए बिजली मिस्त्री के मौत के बाद परिजन व ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह चतरो स्थित बजरंगबली मोड़ के पास शव को सड़क पर रख कर ग्रामीणों ने जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
सड़क जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं जाम की सूचना पर देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। मगर लोग बड़े पदाधिकारियों को बुलाने और मांगों की पूर्ति को लेकर सड़क पर बैठे हुए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को बिजली पोल पर चढ़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से देवरी के बजगुंडा निवासी बिजली मिस्त्री शहादत अंसारी गंभीर रूप से झुलस गया था। वहीं धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।शुक्रवार की सुबह मृतक का शव गांव पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया।
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से शहादत की मौत हुई है। अगुवायों ने बताया कि मौत हो जाने के बाद अब तक कोई भी विभागीय अधिकारी उसके घर तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों के लापरवाही को लेकर देवरी थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। इसपर एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई हो साथ ही मृतक के आश्रितों के लिए 10 लाख मुआवजा, पेंशन व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। ख़बर लिखें जाने तक सड़क जाम लगा हुआ था।