
गावां : थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी स्व जीवलाल प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार था.
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कुमार अपने घर के पशुशेड में बांधे हुए पशुओं को खोलने गया था, इसी दौरान घर के तीन फैज का करंट पशुशेड में लगे लोहे पाइप और करकेट में अचानक आ गया. जिसके चपेट में आने वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

विज्ञापन
घटना के बाद परिजनों ने ऑटो के माध्यम से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खान ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.