
शिवरात्रि भी धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

विज्ञापन
गावां : प्रखंड स्थित गदर पंचायत भवन में बुधवार को डीलर संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से गावां के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम उपस्थित थे।
बैठक में संघ मजबूती पर जोर दिया गया और संघ में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की बात कही गयी। वहीं तय किया गया कि आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। पूजा के लिए अभी से ही तैयारी शुरू करने का निर्णय लिया गया। मौके पर दिलीप लाल बरनवाल, अजय गुप्ता, देवान मरांडी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।