गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झरियागादी स्थित गरहाटांड रेलवे पुल के समीप नदी में शुक्रवार की सुबह एक शव तैरता मिला है. मामले की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की प्रक्रिया में जुट गई. मृतक कौन है इसको लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. उसके पॉकेट में आधार कार्ड मिला है. जिसके भींग जाने के कारण नाम नहीं पढ़ा जा पा रहा है. हालांकि उसमें बरगंडा लिखा दिख रहा है.
बताया जाता हैं कि सुबह के समय मॉर्निंग वाक के लिए गए लोगों की नजर उसपर पड़ी. जिसके बाद हो-हल्ला पर लोग जुटे और पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल पुलिस के द्वारा शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है.