
गिरिडीह : शहर के मकतपुर चौक में बुधवार को मल्टी ब्रांड हैप्पी गारमेंट्स आउटलेट का विधिवत उद्घाटन किया गया. आउटलेट का उद्घाटन सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन के कमान्डेंट भारत भूषण जखमोला ने फीता काटकर किया. इसके बाद श्री जखमोला ने आउटलेट संचालक को बधाई व शुभकामनाएं दी.

विज्ञापन
बताया गया कि प्रथम सेक्शन में ब्रांडेड गर्ल्स तथा किड्स, द्वितीय सेक्शन होलसेल तथा थर्ड सेक्शन में ब्रांडेड मेंस जीन्स, टी शर्ट्स इत्यादि उपलब्ध है. आउटलेट संचालक अशोक कुमार हैं जिन्होंने टेक्सटाइल में डिप्लोमा कर 20 वर्षों का विभिन्न रेपुटेड इंडस्ट्री में अनुभव प्राप्त किया है.
संचालक ने बताया कि वे डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर से माल लाकर कम दाम में गारमेंट्स उपलब्ध करवाएंगे.
उद्घाटन अवसर पर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, आचार्या इंस्टीट्यूट के संस्थापक प्रदीप कुमार, साईं कैरियर शेपर के संस्थापक राकेश रोशन, विक्रम सिंह, ग्लोबल आईटी सल्यूशन के संस्थापक सुमीत कुमार ,राम रंजन, रूपेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.