
बगोदर : थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित किराये के मकान पर रह रहे युवक को शुक्रवार की संध्या करीब 6 बजे ब्रेजा कार आये पाँच अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपहृत किया गया युवक जगदीश दास है जो गिरिडीह के सिरसिया का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बगोदर में रहकर ऑनलाइन ट्रेडिंग शेयर मार्केट में काम करता है၊
मामले की सूचना मिलते ही बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलाम, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी घटनास्थल पहुंचे और मकान में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला।

विज्ञापन
इसके बाद बगोदर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दबिश बढ़ाया। जिसके कारण बदमाशों की नहीं चली और एक घण्टे में अगवा युवक को बगोदर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।
इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि इस घटना को लेकर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला पैसा के लेनदेन से सबंधित है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।