
जमुआ : भाकपा माले द्वारा प्रखंड के पालमो लोकल कमिटी का सम्मेलन सह किसान पंचायत का आयोजन गुरुवार को शिबूडीह में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण महतो व संचालन महेश ने किया. कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक रंजित यादव व जिला कमिटी सदस्य विजय पांडेय उपस्थित हुए.
कार्यक्रम में किसानों के आन्दोलन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि 78 दिन से किसान दिल्ली बोर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं इनके समर्थन में भाकपा माले किसान पंचायत का आयोजन कर किसानों को आन्दोलन से जोड़ रही है.

विज्ञापन
मौके पर अगुवायों ने कहा कि कृषि कानून को वापस लिए जाने व बीपीएल के नाम गरीब असहाय वृद्धों का पेंशन रोके जाने, जमुआ अंचल कार्यालय में दाखिलख़ारिज में हो रही परेशानी को लेकर भाकपा माले जमुआ प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाकर आंदोलन करेगी.
नेताओं ने कहा कि करोड़ों की लागत से शिबूडीह में स्वास्थ्य केंद्र बना है. कागजों में चिकित्सक की नियुक्ति कर दी गई है. मगर केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं जिस कारण से मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है और इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. इस मामले में स्थानीय प्रशासन और सरकार से स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक को नियुक्त करने की मांग की गई है.
मौके पर महेश यादव, संजय यादव, भोला पासवान, मिशलीम अंसारी, विकास पासवान, कासीम अंसारी, अनिल पासवान, रामकृष्ण यादव, सदानंद यादव, रामजी यादव, भुनेश्वर दास, सुनील पंडित, कपिल देव यादव समेत अन्य उपस्थित थे.