
गिरिडीह : भाकपा माले ने हेमंत सोरेन की सरकार के 1 साल पूरा होने पर गिरिडीह झंडा मैदान में धरना देकर सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी नेता सीताराम सिंह तथा संचालन पप्पू खान ने किया.
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस उत्साह और उम्मीदों के साथ हेमंत सरकार का गठन हुआ था वह फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रति पक्षपात रवैया अख्तियार किया है, लेकिन सरकार को इससे आगे निकल कर अपने किए गए वादों को पूरा करना चाहिए था.

विज्ञापन
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव,पुरन महतो, राजेश कुमार यादव, अशोक पासवान, जयंती चौधरी, राजेश सिन्हा, मनोवर हसन बंटी, कौशल्या दास, पवन महतो आदि उपस्थित थे.