गिरिडीह : मनरेगा में व्याप्त भष्ट्राचार के मामले पर सीपीआई के सचिव और मजदूर नेता देव शंकर मिश्र ने सीबीआई और आयुक्त हजारीबाग को लिखित शिकायत पत्र देकर बीडीओ गिरिडीह, गांडेय , मनरेगा बीपीओ गिरिडीह गांडेय और कनीय अभियंता पर भष्ट्राचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
श्री मिश्र ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजना मनरेगा जो ग्रामीण क्षेत्र के किसान के लिए लाभकारी योजना है इस योजना में भष्ट्राचार चरम सीमा पर है । जिला प्रशासन द्वारा जांच में निचले स्तर के कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाती है और प्रखंड के पदाधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जनता परेशान है। मनरेगा में करोड़ों के घोटाले होने की आशंका है। बागबानी के अंतर्गत वृक्षारोपण योजना में वृक्षारोपण नहीं किया गया । डोभा निर्माण में जेसीबी से खुदाई हुई है । ग्रामीण सड़क निर्माण योजना में पक्की सड़क पीसीसी बनाई गई है । ग्रामीण क्षेत्र के मज़दूरों को काम नहीं मिला और मजदूर गिरिडीह से बाहर पलायन कर रहे है ।
नेता देव शंकर मिश्र ने कहा कि सीपीआई जल्द ही किश्तवार पर्चा निकालकर मनरेगा में व्याप्त भष्ट्राचार का पदार्फाश करेगी । साथ ही धरना प्रदर्शन आदि आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाया जाएगा।