
गिरिडीह : अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत की पहल के बाद शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन में कोविड-19 की वैक्सीन अधिवक्ताओं को दी गई। इस दौरान 45 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम उम्र वाले अधिवक्ताओं को सुरक्षित तरीके से कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया।

विज्ञापन
मौके पर संघ महासचिव चुन्नू कांत ने कहा कि जिला प्रशासन व सिविल सर्जन से वार्ता के बाद यह पुनीत कार्य अधिवक्ताओं के लिए संभव हो पाया है। उन्होंने सभी 45 से 60 वर्ष तक के अधिवक्ताओं को कोविड-19 वैक्सीन का लाभ लेने की अपील की।