
गिरिडीह – पचम्बा मुख्य मार्ग में स्थित बोड़ो पेट्रोल पंप पर सीएनजी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। सीएनजी यूनिट का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा फीता काटकर किया गया।
अपने अभिभाषण में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सीएनजी के इस्तेमाल से प्रदुषण मुक्त इंधन का इस्तेमाल हो पाएगा। जो आज के वातावरण के लिए बहुत जरूरी है।
सीएनजी के विषय में जानकारी देते हुए गेल के सीजेएम ने बताया कि पेट्रोल की अपेक्षा काफी सस्ता और बढ़िया है। लेकिन उसके लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों में अलग से किट लगाने की आवश्यकता होगी। सीएनजी किट लगाने के बाद सीएनजी का इस्तेमाल में आसानी से कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि है गिरिडीह जिले का पहला सीएनजी के केंद्र है और उम्मीद की जा रही है कि लोगों की अपेक्षा के अनुरूप सेवा देने में सक्षम रहेगी।
बताते चलें कि सीएनजी का इस्तेमाल महानगरों में पहले से होता चला आ रहा है अब गिरिडीह में भी केंद्र खुलने से लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। यह पेट्रोल की अपेक्षा सीएनजी 20 प्रतिशत सस्ता भी है।

विज्ञापन
कार्यक्रम में स्वागत भाषण सेल्स आफ़िसर अनिरुद्ध कुमार द्वारा दिया गया। जबकि मंच संचालन डॉ शालिनी खोवाला द्वारा किया गया।वहीं गिरिडीह सीएनजी आउटलेट के संचालक प्रमोद कुमार ने कहा कि झारखंड में ये पांचवा सीएनजी आउटलेट है और देवघर ज़ोन में ये पहला सीएनजी आउटलेट है।
उद्घाटन मौके पर उपस्थित अतिथि डीजेएम तपन पिलाई, चेंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला,प्रदीप अग्रवाल , विकास खेतान आदि का शाॅल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जेनरल मैनेजर प्रभात कुमार मिश्रा एवं जमाल खान, दीपक तिवारी, रवि कुमार, सुनिल रवानी, सूरज कुमार, चंदन कुमार, दानिश खान, देवचंद कुमार, साजिद अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, दीपक कुमार इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।