
गावां : झारखंड के वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा गावां प्रखंड मुख्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड मुख्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी और जनता विरोधी नीतियों के बारे में सभी को बताया।
पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने में डेढ़ साल से अधिक बीत गया है। लेकिन अभीतक विकास का कोई काम नहीं हुआ है। राज्य में चारों ओर भ्रष्टाचारी हावी है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक बिना पैसा का कोई काम नहीं हो रहा है। कहा कि प्रशासन से लेकर आम आदमी तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य में कहीं जज के मर्डर हो जाती है तो कहीं मासूमों के इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। यहां के नौजवान डिग्री लेकर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को फ्री में उज्जवला योजना से जोड़कर हमेशा धुआं के जिंदगी से बाहर निकाल लाया है। कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल के नाम से प्रखंड मुख्यालय में ज्ञापन भी सौंपा गया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, चंद्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, वहाब खान, अमरदीप निराला, दिलीप पांडेय, अरविंद गुप्ता, हरिशंकर यादव, विनोद मिष्टकार, अजीत शर्मा, आनंदी यादव, पवन सिंह, विशाल पांडेय समेत कई उपस्थित थे।