गावां : कोरोना की तीसरी लहर के बीच गावां में भी कोरोना का साया मंडराने लगा है। यहां मंगलवार को चार वर्षीय मासूम बच्चे का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मंगलवार को गावां सीएचसी के ओपीडी में इलाज कराने के लिए पहुंचे एक मासूम बच्चा का रिपोर्ट एंटीजेन जांच में पॉजिटिव आई है। सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल बच्चे को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। इस संबध में डॉ हब्बीब उल्लाह खान ने बताया कि एक चार वर्षीय बच्चा एंटीजेन जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। उसका आरटीपीसीआर सैंपल लेकर गिरीडीह भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का तीसरी लहर आ गया है इससे बचने के लिए लोग मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग करे। भीड़ भाड़ वाले स्थान में जाने से परहेज करें। कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए आ रहे लोगों को जांच के बाद ही इंट्री दी जा रही है। मंगलवार को कुल 105 लोगों का कोरोना जांच किया गया है।
रिपोर्टर : सागर गुप्ता