
गिरिडीह : #corona को लेकर देशभर में आज से 21 दिनों तक पूर्णतः लॉकडाउन है। वहीं कई जगहों में इसको लेकर खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी, कालाबाजारी की जा रही है। कई सामग्रियों के बदले लोगों से अधिक मूल्य की वसूली की जा रही है। ऐसे मामलों के रोकथाम के लिए गिरिडीह जिलाप्रशासन ने जरूरी कदम उठाएं है।

विज्ञापन
गिरिडीह पुलिस के द्वारा व्हाट्सएप नम्बर जारी किया गया है। जहां जमाखोरी या अधिक मूल्य लिए जाने पर आप पुलिस को सूचना दें। सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यदि आपके क्षेत्र में भी खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी या कालाबाजारी की जा रही है तो मोबाइल नम्बर : 6204482925 एवं 9693143157 पर व्हाट्सएप के जरिये सूचना दें सकते हैं।