गिरिडीह : कोरोना को लेकर देशभर में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए सभी से अपने घर में ही रहने की अपील की है। अपने जिले में भी धारा 144 लागू है। ऐसे में इमरजेंसी सेवाओं के लिए राज्य सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन ने कई तरह के कदम उठाएं है। लॉकडाउन के दौरान गैस एजेंसियों और गौदाम में होते भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने गैस एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया है। ऐसे में गैस एजेंसियों ने भी कदम उठाएं हैं। लॉकडाउन के दौरान आप अब एजेंसी न जाएं। इसको लेकर मोबाइल नम्बर जारी की गई है। जिसपर आप संपर्क करें और सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगी। इन नम्बरों पर सम्पर्क करने पर आपके घर में सिलेंडर पहुंचा दी जाएगी।