गिरिडीह : सरकारी योजनाओं में हर रोज हो रहे फेरबदल से गिरिडीह के संवेदक नाराज हैं। सोमवार को इसको लेकर संवेदकों ने एक महत्पूर्ण बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की साथ ही साथ कई निर्णय भी लिए।
बैठक में संवेदकों ने निर्णय लिया कि अब हर योजना का कार्य शैड्यूल रैट पर ही किया जाएगा। सांसद-विधायक फंड से लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के हर योजना का कार्य शैड्यूल दर हर ठेकेदार करेगें।
बताया गया कि सभी संवेदकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गिरिडीह जिला में किसी भी विभाग में कोई भी संवेदक लेस में टेंडर नहीं डालेगा। संवेदकों ने प्रस्ताव पारित किया कि कमेटी में अध्यक्ष सचिव के नाम से बैंक में खाता खोला जाएगा और संवेदक को से आर्थिक सहयोग लेकर कमेटी का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान प्रतिमाह बैठक करने व समय-समय पर कमेटी के समीक्षा करने तथा जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव करने समेत अन्य बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
बैठक में कमेटी का गठन करते हुए रंजन सिंह को जिलाध्यक्ष, जहूर अंसारी और बिरजू कुमार साव को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार को सचिव, गौतम कुमार देव को कोषाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया। वहीं 22 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी इसमें गठन किया गया।