
गावां : गावां प्रखंड में पिछले लगातार चार-पांच दिनों से हो रही रुक रुक बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से लोगों को घर से बाहर निकला दूभर कर दिया है। बारिश से तालाब, नदियां भी उफान पर है। यहां तक की कई सड़के भी पानी से लबालब हो गया है। गावां बाजार से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़कों पर भी पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
गावां नौकी आहार के पास कई दिनों से जलजमाव है। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय, अस्पताल व बाजार जाने वाले लोगों को भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। जलजमाव से कई बार बाइक सवार सड़क दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हैं। यदि शीघ्र ही जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।