
गिरिडीह : न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास दूसरे दिन भी पक्षियों के मौत का सिलसिला जारी रहा. अहले सुबह जब लोग उधर से गुजरे तो कल की ही भांति पक्षियाँ मृत पड़ी दिखी. मौके पर इन तस्वीरों को देख लोग भयाक्रांत हैं. लोगों का कहना था कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए कि आखिर कैसे ये पक्षी मर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कहीं ये महामारी का रूप न ले लें.

विज्ञापन
हालांकि गुरुवार को सूचना के बाद सैंपल कलेक्ट किया गया था. सम्भावना जताई गई थी कि फ़ूड पोइसोनिंग से पक्षियां मरी हो. मगर ये अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर इस मामले पर जिला पशुपालन पदाधिकारी से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो वे कार्यालय में नहीं मिले. कर्मियों ने बताया कि वे जिले से बाहर गये हुए हैं.
बहरहाल, पक्षियों की मौत के मामले पर गंभीरता से ध्यान देने की दरकार है. कि आखिर क्यों पक्षियाँ मर रही है. इनके मौत की वजह क्या है. सम्बंधित महकमा शुरुआत में ही सतर्कता बरते ताकि आगे किसी अनहोनी को टाला जा सके.