
गावां : कांग्रेस प्रदेश सचिव धनंजय सिंह ने मंगलवार को प्रखंड स्थित गावां, माल्डा, पटना, नगवां व खरसान समेत कई गावों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुने व समाधान का आश्वासन दिया। भ्रमण के क्रम में वे पार्टी के वरिष्ट नेता इन्द्रदेव सिंह के माता के श्राद्ध कर्म में भी सम्मिलित हुए।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कई समस्याओं की जानकारी मिली है। वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण बलहरा माल्डा पिहरा पथ का निर्माण अधुरा पड़ा है

विज्ञापन
वहीं पावर ग्रिड का निर्माण भी बाधित है. मामले को ले प्रदेश अध्यक्ष व सरकार से मिलकर मामले की जानकारी दी जायेगी। कहा कि प्रखंड में संगठन की मजबूती के लिए लगातार प्रयास किया जायेगा।
मौके पर रणधीर सिंह, इन्द्रदेव सिंह, डोमी सिंह, गुड्डू सिंह, जिसान खान एवम मशगुल आलम समेत कई उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

