डूमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में आजसू पार्टी द्वारा सम्मेलन का किया गया आयोजन,पार्टी का भी किया गया विस्तार

डुमरी : प्रखंडअंतर्गत कुलगो उत्तरी पंचायत और चिनों पंचायत में आजसू पार्टी के द्वारा पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में मुख्य अतिथि पंचायत प्रभारी सांसद प्रतिनिधि सह आजसू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पिंटू कुमार शरिक हुऐ।सम्मेलन में कमिटी का विस्तार भी किया गया।जिसमें कुलगो उत्तरी पंचायत के लिए संतोष कुमार पंडित को अध्यक्ष तथा पृथ्वीराज कुमार को सचिव और चीनों पंचायत में जितेंद्र कुमार महतो को अध्यक्ष तथा वकिलचंद महतो को सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया।इस वाबत पिंटू कुमार ने बताया कि पूरे डुमरी प्रखंड के 37 पंचायतों में पंचायत सम्मेलन कर कमिटी विस्तार किया गया और साथ ही पार्टी के नीति सिद्धांतो के बारे में भी बताया गया।साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाया गया।
सम्मेलन में जिबाधन महतो,लालचंद महतो,कुलदीप महतो,मनोज कुमार सिंह,राजू कुमार, कृष्णा कुमार,शिवराज कुमार,ओमप्रकाश महतो,शिवचरण महतो, छेदी महतो,दामोदर महतो,जागेश्वर महतो,जयलाल महतो,रज्जाक अंसारी,हृदय कांत गोविंद,मनीष कुमार महतो, मनिजर अंसारी, अशोक महतो,खगेस्वर महतो आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।