
गिरिडीह : ज़िला साउंड एसोसिएशन का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन रविवार को बिरनी प्रखंड में किया गया। बैठक में सरस्वती पूजा में संगठन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया। वहीं रेट गिरा कर काम करने वालों पर सख्ती करने, मूल्यतालिका बनाने, भाड़ा वृद्धि और संगठन मजबूती पर विशेष चर्चा की गई।
सम्मेलन में मंच का संचालन ज़िला प्रवक्ता मोइन चांद ने किया। मौके पर एसोसिएशन के जमुआ उपाध्यक्ष आबिद अंसारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा नए लोग साउंड और टैंट लाइन से जुड़े लोग रेट को लेकर धीरे-धीरे अपना स्तर इतना गिरा रहे जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। इसमें सुधार करने की आवश्यकता है।

विज्ञापन
वहीं प्रयाग मंडल ने बताया संगठन का मजबूती के लिए जिस हद तक जाना होगा जाएंगे, संगठन है तो हमलोग का सम्मान है। सम्मेलन में नए सिरे से बिरनी प्रखंड कमिटी का भी गठन हुआ। जिसमें मेघलाल मंडल को अध्यक्ष, आज़ाद अंसारी को उपाध्यक्ष, महेंद्र मंडल को सचिव चुना गया। वहीं इसके अलावे कार्यकारी समिति में 10 सदस्य को चुना गया।
कमिटी गठन करने पहुंचे ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा संगठन से बड़ी कोई ताकत नहीं, यदि हम एकजुट और मजबूत हैं, तो किसी भी परिस्थितियों का आसानी से सामना कर सकते हैं। ज़िला में किसी भी तरह का दिक्कत में आपको सहयोग मिले इसके लिये हर प्रखंड में यूनियन काम कर रहा, आधी रात में भी संस्था के पदाधिकारी आपके साथ खड़ा रहने के कर्तव्यबद्ध है।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, संजय सिंह, सरिया अध्यक्ष बिजेंद्र मंडल, बगोदर के जितेंद्र कुमार, गांडेय अध्यक्ष बिनोद दास, जमुआ अध्यक्ष किशोर वर्मा, इरफान अंसारी, बंधन, राजदेव दास, प्रभु कुमार, मंटू वर्मा, रविंदर वर्मा, मोकिम, राजेश के अलावे 200 से अधिक संचालक उपस्थित रहे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

