
गिरिडीह : धनवार थाना क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी अंतर्गत डोरंडा निवासी श्यामाकांत गुप्ता ने गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन सौंपकर धनवार के अंचलाधिकारी और घोड़थम्बा के थाना प्रभारी के संरक्षण में भू-माफियाओं द्वारा अपनी पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
श्यामाकांत गुप्ता ने अपने हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा है कि उनकी 24 डिसमिल जमीन पर महेंद्र पांडेय जबरन निर्माण कार्य कर रहे हैं इसकी शिकायत अंचलाधिकारी और घोड़थम्बा पुलिस से की लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की उल्टे पुलिस द्वारा उन्हें कोर्ट से स्टे आर्डर लाने का फरमान सुना दिया गया। उन्होंने अंचलाधिकारी और घोड़थम्बा पुलिस पर भू माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उपायुक्त से मामले की उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है।