
विद्यालय प्रबंधन बरत रहा है सावधानी
गिरिडीह : झारखण्ड सरकार द्वारा एक मार्च से कंटेंटमेंट जोन के बाहर सभी स्कूलों में सशर्त कक्षा आठ, नौ और 11वीं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की अनुमति के बाद विद्यालयों में सोमवार से पढ़ाई शुरू कर दी गई. इसी कड़ी में शहर के प्रमुख विद्यालयों में से एक कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक में भी कक्षाएं शुरू हो गई.

विज्ञापन
लगभग एक साल के बाद विद्यालय में कक्षाएं शुरू होने से छात्रों में ख़ुशी का माहौल देखा गया. वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विशेष एहतियात बरता जा रहा है. सभी बच्चे मास्क लगाए विद्यालय आए. जहां थर्मल स्केनिंग कर बच्चों को विद्यालय में दाखिल किया गया. वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बच्चों को कक्षा में बिठाया गया.
मौके पर छात्रों ने कहा कि लॉकडाउन से उनकी पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई थी. इसके बाद ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई. मगर उसमें काफी समस्या होती थी. एक साल बाद विद्यालय आकर पढ़ाई करने में वे काफी ख़ुशी महसूस कर रहे हैं.
इस बाबत विद्यालय के चेयरमैन अशोक सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन्स का पूर्णत: अनुपालन करते हुए विद्यालय में आज से पढ़ाई प्रारंभ हो गई है. सरकार व प्रशासन के द्वारा आगे जो दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे उसके अनुसार कक्षाओं का संचालन किया जायेगा.