
गावां : थाना क्षेत्र के बेन्ड्रो गांव के पास ऑटो पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए। बताया जाता है कि खरसान निवासी सविता देवी पति जगरनाथ दास अपने दो बेटे के साथ घर से ऑटो पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए डोमचांच खरखार जा रहे थे। इसी बीच बेन्ड्रो गांव के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया।

विज्ञापन
घटना में खरसान निवासी सविता देवी पति जगरनाथ दास उम्र 28 वर्ष व उनके दोनों बेटे हिमपाल कुमार उम्र 2 वर्ष एवं सागर कुमार उम्र 5 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस के सहयोग से गावां अस्पताल लाया गया, जहां डॉ हब्बीबुलाह खान ने सागर कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरा घायल बच्चा हिमपाल कुमार को गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा।