
गावां : खरसान मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी का पिछले एक सप्ताह से पूर्णमतगण की मांग को लेकर धरना कार्यकम जारी है। मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी ने कहा की गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठ जाएगी। जबतक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। गुरुवार से मुखिया प्रत्याशी मुनिया देवी के अलावा रेशमी देवी पति लालजीत भुनियां, शंभू साव पिता स्व अर्जुन साव, शशिभूषण प्रसाद पिता स्व भगवान दास, सुधीर कुमार सिंह पिता नेमनारायण सिंह आदि लोग भी आमरण अनशन पर बैठेंगे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

