
गिरिडीह : कोल इंडिया की ओर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत गिरिडीह एरिया में महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के कार्यालय से बुधवार को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

विज्ञापन
इस मौके पर कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। बताया गया कि कार्यक्रम दो नवंबर तक चलेगा। जिसमें ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी विनोद कुमार, राजीव कुमार ,एरिया फाइनेंस मैनेजर सुधांशु कुमार, अभियंता एनके सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।