
गिरिडीह : सीसीएल डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में सोमवार को NEET 2020 में विद्यालय के छात्र छात्राओं हौसला अफजाई की गई. बताया गया कि छात्र – छात्राओं ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा द्वारा आयोजीत NEET 2020 में सफलता का परचम लहराया है. मौके पर प्राचार्य भैया अभिनव कुमार सफल छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि हमारे छात्र केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी योगदान करते रहे हैं .
बताया गया कि सफल प्रतियोगियों में इब्तेशाम परवीन 628 अंक , बिदित जालान 613 अंक लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तीर्ण हुए . अन्य सफल प्रतीभागीयों में अरहम अरीब एवं अमन रजक शामिल हैं. साथ ही JEE Advance में 6000 वाँ स्थान पाकर नैन्सी मंडल ने भी विद्यालय का नाम रोशन किया. प्रशांत कुमार का भी चयन JEE Advance में हुआ.

विज्ञापन
सफल छात्रों के साथ प्राचार्य श्री भैया अभिनव कुमार ने वार्ता करते हुए उन्हें समाज एवं राष्ट्र सेवा की बात कही . प्राचार्य ने अभिभावकों को , छात्रों के सफलता के लिए उनके योगदान की सराहना की.
इस अवसर पर सी.सी.एल. के Sr. Personnel Manager राजीव कुमार उपस्थित थे. उन्होंने अपने उद्गार में बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थे.