गिरिडीह : शहर के कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी दसवीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने में सफलता हासिल की है. छात्रों के बेहतर परिणाम लाने पर विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार सिंह और राजीव कुमार सिंह ने सभी को बधाई दी है. बताया गया कि विद्यालय के छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के कुशल नेतृत्व में विद्यालय का अच्छा प्रदर्शन रहा है.
बताया गया कि टॉप 10 छात्रों में श्रेया कुमारी 94%, प्राची तरवे 90%, जोएब अहमद ग़ालिब 87.6 %, रेणु कुमारी 86.6%, मोबस्सरा हुसैन 86,4%, मुस्कान कुमारी 85%, अनन्या कुमारी, अंशु कुमारी व सचिन कुमार मंडल 84%, रितेश कुमार राय 83% अंक हासिल किया है.