
गावां : गावां थाना क्षेत्र के डाबर में शुक्रवार को करंट से एक मवेशी की मौत हो गई। बता दें कि डाबर निवासी लटन महतो का पशु खेत में चर रहा था।

विज्ञापन
चरने के दौरान मेवशी बिजली खंभे के पास चला गया। इससे खंभे के अर्थ में करंट आ जाने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मुआवजा की मांग की है।