गिरिडीह : कोलियरी में जारी कोयला का अवैध उत्खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. गिरिडीह पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग अभियान छेड़ कर इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में जुटी है, लेकिन कोयले के अवैध धंधेबाज कानून को दरकिनार कर इस काले करोबार को जारी रखे हुए हैं.
शुक्रवार को एक बार फिर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर कबरीबाद परियोजना से सटे आसपास के इलाकों में अवैध रूप से संचालित खंतो को ध्वस्त किया गया. इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक खंतों की डोजरिंग की गई.
सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी ओमप्रकाश दास ने कहा कि लगातार अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी सूरत में अवैध खनन के कारोबार फलने फूलने नहीं दिया जाएगा.