
गिरिडीह : परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली स्लोगन के साथ सोमवार गिरिडीह जिले में पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत की गई। अभियान को गति देने के लिए सोमवार को गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर से परिवार विकास मेला रथ को रवाना किया गया।

विज्ञापन
मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एस सान्याल ने अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों कर्मियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
मौके पर उन्होंने बताया कि जिलेभर में 142 पुरुषों के नसबंदी का टारगेट लेकर चला जा रहा है। इस बार पुरूष की साझेदारी का थीम है। चुंकि कोविड का समय है ऐसे में बहुत सारे प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं वे सभी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।