गिरिडीह : अवैध कोयला खनन को लेकर गुरुवार को सीसीएल द्वारा कोलियरी क्षेत्र में डोजरिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन खंतों को ज़मीनदोज कर दिया गया. बताया गया कि कबरीबाद, चिलगा, कोपा, भदुवापहाड़ी इलाके में अवैध खंतों को अभियान चलाकर डोजरिंग की गई.
इस बाबत सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि लगातार अवैध रूप से संचालित खंतों की डोजरिंग की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध रूप से खंता संचालन या कोयला चोरी का काम नहीं करें वरना पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.