गिरिडीह : प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमित कुमार गोंड के निधन से सभी वर्ग के लोग मर्माहत है. उनके निधन के बाद से लगातार उन्हें लोग श्रध्दांजलि दे रहे हैं. शुक्रवार की शाम को गिरिडीह के युवाओं ने स्व. डॉ अमित कुमार गोंड को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान शहर के झंडा मैदान में काफी संख्या में लोग जमा हुए और 2 मिनट का मौन रखकर उनेक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ. गोंड के निधन से गिरिडीह के लोग आहत हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में जो क्षति हुई है इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. कहा कि डॉ. अमित गोंड समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते थे. उन्होंने कई लोगों का अपने स्तर से इलाज किया था और हमेशा वे लोगों की मदद के लिए खड़े रहते हैं.
शौक सभा में रंजित राय, नीरज शहाबादी, लखन वर्णवाल , संदीप देव, कंपू यादव, रॉकी नवल, राम जी, संजीत सिंह, विक्की गुप्ता, जय मंडल, मुन्ना कुशवाहा , आशुतोष तिवारी, कृष्णा, नवीन समेत सैकड़ों की संख्या में गिरिडीह के युवा साथी समेत समाज के प्रबुद्ध लोग, सामाजिक कार्यकर्त्ता, स्वास्थ कर्मी आदि उपस्थित थे.