गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के चतरो में शनिवार को ब्रेन टेक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा, सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रफुल सिंह, चंद्रमोलेश्वर सिंह, सॉफ्टवेयर स्टडी सेंटर के संस्थापक विजय तिवारी, अम्बिका प्रसाद बरनवाल, सुरेंद्र कुमार वर्मा, अनूप कुमार, निखिल कुमार, विकास कुमार, अमित गुप्ता, पांचू साव, चंदन बरनवाल उपस्थित हुए।
सेंटर का उद्घाटन विधायक श्री हाजरा द्वारा फीता काटकर किया गया। मौके पर विधायक ने संस्थान के निदेशक वीरेंद्र विश्वकर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं मौके पर उपस्थित सॉफ्टवेयर स्टडी सेंटर के निदेशक विजय तिवारी समेत अन्य ने भी संस्थान निदेशक को शुभकामनाएं दी। साथ ही बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने पर खुशी का जाहिर किया।
वहीं मौके पर संस्थान निदेशक वीरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि आज के डिजिटल दौर में कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहर जाकर पढ़ने में परेशानी न हो इसी उद्देश्य से यहां संस्थान की शुरुआत की गई है। ताकि इधर के बच्चों की भी टेक्नोलॉजी का ज्ञान मिले।