गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कॉलेज मोड़ के समीप बने ओवर ब्रिज के नीचे रेल पटरी पर नंदू राय नामक व्यक्ति का शव मिलने से परिवार वालों में कोहराम मच गया। कोडरमा मधुपुर पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से नंदू राय की मौत होने की बात कही जा रही है।
नंदू राय कॉलेज के बाहर बने झोपड़ी में रहता था, विते मंगलवार की शाम से नंदू राय अपने घर वापस नहीं लौटा था। परिजन उसी वक्त से उसकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की अहले सुबह नंदू राय का शव रेल पटरी के पास मिलने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और तत्काल इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन में जुट गई है वहीं नंदू का शव मिलने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।