गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पालमो पंचायत के गम्हरा गांव निवासी पिंकू पंडित का पुत्र शिवम कुमार पंडित बुधवार की शाम 5 बजे से लापता हो गया था. परिजन लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. गुरुवार को परिजनों ने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर उसको ढूंढे जाने की मांग की भी की थी.
मगर इसके बाद लापता बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने सबसे पहले एक चप्पल कुंए में तैरता हुआ देखा. इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुटे. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शिवम के शव को कुंए से बाहर निकाला और फिर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.पुलिस मामले को हत्या और घटना दोनों ही एंगल पर जांच कर रही है.