
गांडेय : भाई-बहन के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ा की मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया ।गांडेय थाना क्षेत्र के बेलाटांङ के कारीपही गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर भाई-बहन के बीच जमकर मारपीट हो गयी.घटना में दोनों पक्षों के बीच जम कर लाठी-डंडे चले.इस घटना में दोनो पक्षों से करीब 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घटना के बाबत घायल बासमती देवी ने बताया कि पैतृक संपत्ति में रजिस्ट्री के आधार पर रही है. उनके अपने भाइयों द्वारा जमीन नही देने की बात को लेकर आये दिन झगड़ा-झमेला होते रहता है.

विज्ञापन
बुधवार की सुबह सुंदर महतो, जागेश्वर महतो ने उनके घर पर आकर गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया गया.उन्होंने बताया की मारपीट के क्रम में उनको जमीन पर घसीटा गया और धारदार हथियार से हमला करने के कारण उनका हाथ भी कट गया.घटना के बाद दोनों पक्षों के तरफ से गाण्डें थाना में आवेदन दे कर कारवाई की मांग की गई है फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

