गावां: प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय नाई समाज की एक बैठक शनिवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक अर्जुन प्रसाद शर्मा ने किया, जबकि संचालन प्रद्युमन शर्मा, अजीत शर्मा एवं शैलेंद्र शर्मा ने किया.
प्रखंड स्तरीय बैठक में प्रखंड के 17 पंचायत के लोग जुटे और अपने पंचायत की समस्याओं से नाई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों को अवगत कराया. बैठक में दहेज प्रथा, शिक्षा का अभाव, संगठन के विरुद्ध कार्य करने वाले के ऊपर कारवाई एवं घरेलू हिंसा रोक पर विशेष बल दिया गया.
इस दौरान निर्णय लिया गया कि सैलून संचालक मंगलवार को पूरे दिन सैलून बंद रखेंगे और अपनी एकता तथा संगठित होने का प्रमाण देंगे.
बैठक में अनिरुद्ध शर्मा, मनीष शर्मा, संदीप शर्मा, कुंदन शर्मा, रामअवतार शर्मा, भीम शर्मा, नकुल शर्मा, मनोहर शर्मा, डाबर से नकुल शर्मा, पुष्पेश शर्मा, विक्रम शर्मा, चेरवा से रामेश्वर ठाकुर, विजय ठाकुर, चंदेश्वर ठाकुर, पटना से अजय शर्मा, नरेश शर्मा, भगवान शर्मा, दशरथ शर्मा, जमदार से अर्जुन शर्मा विकास शर्मा, मनोज शर्मा, पस्नौर से रामानंद शर्मा, मनोज शर्मा, सुधीर शर्मा, मंझने से प्रमिला देवी, रेनू देवी, सुहागा देवी एवं अन्य नाई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे.