
गिरिडीह : राजधनवार थाना क्षेत्र के डोरंडा की रहने की रहने वाली नेत्रहीन कलावती देवी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को आवेदन देकर अपनी जान माल की रक्षा की मांग की है। नेत्रहीन कलावती का आरोप है कि उसका पति मुंबई में रहकर होटल में नौकरी करता है. लॉकडाउन की वजह से उसका पति घर आने में असमर्थ है और इसका फायदा उठाकर उसके ससुर लेखो यादव, सास और बड़ी, छोटी जेठानी व देवर उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर रहा है.

विज्ञापन
कलावती ने कहा कि उसके दो बच्चे हैं. ससुराल वाले उनके संपत्ति के लिए उसकी और बच्चों का हत्या करने की भी धमकी देते हैं. इसी को लेकर उसने विधिक सेवा प्राधिकार से न्याय की गुहार लगाई है.