
गावां : गावां प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में इन दिनों वन और खनन विभाग के मिलीभगत से अवैध सफेद पत्थर का काला कारोबार काफी फल फूल रहा है। गावां प्रखंड के तराय, भतगढ़वा, गोरियाचूं, तरापुर, जमडार समेत कई सुदूर क्षेत्रों में यहां दिन के उजाले में जंगल के पहाड़ों में जेसीबी मशीन से चीरकर सफेद पत्थर को निकालकर डंफर और ट्रकों में भरकर बंगाल और असम जैसे राज्यों में भेजा जा रहा है।

विज्ञापन
इससे एक ओर जहां सरकार को लाखों रुपए की राजस्व की क्षति हो रही है तो वहीं दूसरी जंगलों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। लेकिन इसपर वन और खनन विभाग कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है।
इधर, रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि शीघ्र ही एक टीम गठित कर अवैध कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा।