
गिरिडीह : विधानसभा में नमाज अदा करने को लेकर कमरा दिए जाने के बाद से भाजपा के तेवर तल्ख़ हैं. लगातार भाजपा के द्वारा इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मंगलवार को इस मसले पर भाजपा गिरिडीह जिला इकाई के द्वारा शहर के अम्बेडकर चौक पर महाधरना दिया गया. मौके पर नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर असंवैधानिक तुष्टिकरण और विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो के द्वारा बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता ना देने के विरोध में सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं इस मसले पर विधानसभा अध्यक्ष और हेमंत सरकार पर नेताओं ने निशाना साधा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेब दुबे के द्वारा किया गया. जबकि मौके पर कोडरमा के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार राय, प्रकाश राम, दिलीप वर्मा, सुरेश साव, चुनुकांत, सदानंद राम, मनोज संघई समेत अन्य कई कार्यकर्त्ता व पार्टी से जुडी नेत्री उपस्थित थी.

विज्ञापन
महाधरना कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और जहां राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया.