
गिरिडीह : भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर गिरिडीह भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के द्वारा सोमवार को राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार और अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इसको लेकर झंडा मैदान से रैली निकालकर सभी भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचे और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

विज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार निरंकुश हो गई है। राज्य में लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है।रांची के ओरमांझी में एक महिला के साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गई है।इसके बावजूद राज्य सरकार अपराधिक घटनाओं को रोकने के बजाय गहरी निंद्रा में सोई हुई है। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि राज्य बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता चुन्नु कांत, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत राय, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, जिला महामंत्री सुभाष तिग्गा, निवर्तमान मेयर सुनील पासवान, संदीप डगाईच, ज्योति शर्मा, नवीन सिन्हा, महेंद्र वर्मा, सुनील साव, संजय सिंह, कविता राज, रागिनी लहरी समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

