
गावां : गावां थाना क्षेत्र के सांख में बुधवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। घटना शाम छह बजे की है। बताया जाता है कि डढो निवासी सावना हांसदा पिता बुधन हांसदा उम्र 22 वर्ष बुधवार की शाम अपने ससुराल बल्थरवा से घर वापस जा रहे थे।

विज्ञापन
इसी बीच सांख के पास वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। बाद में 108 एम्बुलेंस के सहयोग से उसे गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।