थोड़ी देर बाद सब कुछ हो पाया सामान्य
गिरिडीह : शहर के अति व्यस्ततम मकतपुर में रविवार की दोपहर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी भरा माहौल हो गया. दरअसल हुआ यूँ कि रास्ता भटक एक बड़ी बस अचानक मकतपुर रोड में घुस गई. इसके बाद चालक सूझबूझ खो बैठा और एक के बाद एक तीन चार पोल से टक्कर के बाद तारों से घिरा एक पोल टूट गया और बस बीच सड़क में फंस गई. घटना से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे. बता दें कि घटना के वक्त बिजली चालू थी. सूचना दिए जाने पर तत्काल बिजली काटी गई और एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया.
इधर मामले की सूचना पर नगर थाना पुलिस और बिजली विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और तार बगैरा हटाकर कड़ी मशक्कत कर बस को बाहर निकलवाया. बताया गया कि हरसिंग रायडीह स्थित उत्सव उपवन में आयोजित शादी समारोह में बिहार के मधुबनी जिले से 40 से 50 लोगों को लेकर बस गिरिडीह पहुंची है और रास्ता की सही जानकारी नहीं होने की वजह से मकतपुर रोड में घुस गई.