बगोदर : थाना पुलिस ने अवैध मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने NH2 घंघरी टोल प्लाजा के पास से 9 पिकअप वैन को जब्त किया है। वहीं इस मामले में ड्राइवर समेत अन्य के हिरासत में लिए जाने की सूचना है।
कार्रवाई के बाबत एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर जांच की जा रही है। जांचोपरांत कानून संगत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यह कार्रवाई एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में की गई। वहीं टीम में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दलबल के साथ मौजूद थे।
रिपोर्ट : अशोक